परदेश कमा कर आ रहा युवक पहुंचा अस्पताल
अररिया : परदेश से कमा कर अपने घर लौट रहे एक युवक को अररिया कोर्ट स्टेशन से एक रिक्शा चालक ने हीरा होटल में रखा. युवक अर्द्ध बेहोशी की हालत में था. उसका सारा सामान भी साथ था. नगर पार्षद अरुण साह ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. एसआइ मैनेजर राय हीरा होटल पहुंचे […]
अररिया : परदेश से कमा कर अपने घर लौट रहे एक युवक को अररिया कोर्ट स्टेशन से एक रिक्शा चालक ने हीरा होटल में रखा. युवक अर्द्ध बेहोशी की हालत में था. उसका सारा सामान भी साथ था. नगर पार्षद अरुण साह ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. एसआइ मैनेजर राय हीरा होटल पहुंचे व पुलिस जीप से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले गये.
युवक की पहचान राकेश कुमार झा कोसकापुर, थाना रानीगंज के रूप में की गयी. युवक नाम पता बताने के अलावा कुछ नहीं बता पा रहा था. कयास लगाया जा रहा है कि युवक को ठंड लग गयी है. उसका दो-तीन बैग, कंबल होटल मालिक के जिम्मे लगा दिया गया.