दो करोड़ से शहर होगा रोशन

अररिया : शहर के गलियों को जगमग करने के उद्देश्य को अमली जामा पहनाने के योजना को जमीनी स्तर पा लागू करने के लिए नगर विकास विभाग तत्पर दिख रहा है. जानकारी अनुसार नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न सड़कों व गलियों में स्ट्रीट लाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 2:29 AM

अररिया : शहर के गलियों को जगमग करने के उद्देश्य को अमली जामा पहनाने के योजना को जमीनी स्तर पा लागू करने के लिए नगर विकास विभाग तत्पर दिख रहा है. जानकारी अनुसार नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न सड़कों व गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. इस व्यवस्था को बहाल करने के लिए विगत कुछ दिनों पूर्व नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी.

बैठक में लिये गये निर्णय को अमली जामा पहनाने की कवायद को नप के नगर पार्षद रितेश कुमार राय के अनुरोध पर वार्ड संख्या 17 में 21 पीस एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाये जा चुके हैं. यहां स्ट्रीट लाइट जैन धर्मावलंबियों के आचार्य महाश्रमण जी महाराज के प्रवास के दौरान लगाया गया था. हालांकि एजेंसी के पास उस वक्त तक नप को आपूर्ति के हिसाब से स्ट्रीट लाइट उपलब्ध नहीं था.

नगर परिषद क्षेत्र में लगेंगी 1200 स्ट्रीट लाइटें
शहर को रोशन करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए नगर परिषद नप क्षेत्र में 1200 स्ट्रीट लाइट लगायेगा. जानकारी अनुसार नप बोर्ड की दिसंबर में आयोजित बैठक में शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी योजनाओं को अनुमोदन के लिए नगर विकास विभाग को भेजा गया था. नगर विकास विभाग से प्राप्त आदेश व आवंटन के पश्चात शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को जमीन पर उतारने का प्रयास तेज कर दिया गया है. इस योजना के लिए नगर परिषद को दो करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस राशि से आठ सौ स्ट्रीट लाइट को वार्डों के अंदर व चार सौ स्ट्रीट लाइट को मुख्य सड़क पर लगाने की योजना है. 20 दिसंबर को प्रारंभ हुए इस योजना को 29 फरवरी तक पूरा करने की योजना नप के द्वारा बनाया गया है.
आनन-फानन में लगायी गयी थी स्ट्रीट लाइट
नप बोर्ड के द्वारा लिये गये निर्णय में स्ट्रीट लाइट योजना को जैन धर्म के आचार्य श्री महाश्रमण जी के अहिंसा यात्रा के दौरान वार्ड संख्या के वार्ड वासियों के विशेष आग्रह पर 20 दिसंबर को लगाया गया था. अन्य वार्ड वासियों के द्वारा भी अपने वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी. उस वक्त तक एजेंसी के पास पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट मौजूद नहीं था.
वार्ड वासियों व नगर पार्षद के मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कार्यरत एजेंसी को त्वरित गति में शहर के 29 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की योजना को पूरा करने का दबाव बनाया गया. परिणाम स्वरूप कार्यरत एजेंसी ने 29 फरवरी 2016 तक सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा करने लेने का वादा निभाया है.

Next Article

Exit mobile version