प्राइवेट स्कूलों के 700 शिक्षकों को किया सम्मानित

वार्षिक उत्सव का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 7:10 PM
an image

फोटो-12- समारोह में मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन एसोसिएशन के अररिया जिला इकाई ने रविवार को शहर से सटे मटियारी में अवस्थित शिक्षण संस्थान पाठशाला में वार्षिक उत्सव सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित हुए कदवा विधायक शकील अहमद खान, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्माइल अहमद खान, जिलाध्यक्ष कुमार अनूप, महासचिव खुर्शीद खान सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर सर्वप्रथम मुख्य व विशिष्ठ अतिथि को बुके भेंट कर स्वागत किया गया. स्वागत समारोह के बाद अररिया जिले के अलावा बिहार के मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा सहित अन्य कई जिला के एसोसिएशन से जुड़े लगभग 241 प्राइवेट स्कूलों के लगभग 700 शिक्षक व शिक्षिकाओं को एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को अपने हाथों से मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. ……….. प्रखंड स्तरीय थ्री स्टार आधारित कार्यशाला आयोजित फोटो-13-कार्याशाला में मौजूद शिक्षक व पदाधिकारी. प्रतिनिधि, पलासी यूनिसेफ व फिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल पलासी में आयोजित प्रखंड स्तरीय मिशन थ्री स्टार कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया. कार्यशाला का शुभारंभ फ़िया फाउंडेशन के उत्तम कुमार व युगल किशोर ने किया. कार्यशाला में फ़िया फाउंडेशन के उत्तम कुमार व युगल किशोर ने बताया कि यह कार्यशाला शुक्रवार को आरंभ होकर शनिवार को संपन्न हो गया. यह कार्यशाला में कुल 90 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने बताया कि बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत वैसे विद्यालय जो वन स्टार व टू स्टार के श्रेणी में है. वैसे विद्यालय को मिशन थ्री स्टार के आलोक में थ्री स्टार के ऊपर के श्रेणी में पहुंचाया जाने के लिये बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के 50 सूचक को सुदृढ़ बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशिक्षक के रूप में फिया फाउंडेशन से युगल किशोर, उत्तम कुमार, संजय कुमार मांझी, मोम्मद हातिम, मो अहसान अली, नुजहत नजर, मारूफ आलम, सूरज कुमार, बैधनाथ दास, अयाज आलम, समीना फातमा, दानिश रेजा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version