बैंक खाता खोलने के लिए सीएसपी के चक्कर काटने को विवश नौनिहाल
बैंक खाता खोलने के लिए सीएसपी के चक्कर काटने को विवश नौनिहाल फोटो 11 केएसएन 12सीएसपी सेंटर पर खड़े बच्चे प्रतिनिधि, पाठामारीसरकारी विद्यालय में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सरकारी राशि जो पूर्व में शिक्षक के द्वारा विद्यालय में हाथों मिलती थी. अब योजनाओं की राशि सीधे तौर पर बैंक […]
बैंक खाता खोलने के लिए सीएसपी के चक्कर काटने को विवश नौनिहाल फोटो 11 केएसएन 12सीएसपी सेंटर पर खड़े बच्चे प्रतिनिधि, पाठामारीसरकारी विद्यालय में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सरकारी राशि जो पूर्व में शिक्षक के द्वारा विद्यालय में हाथों मिलती थी. अब योजनाओं की राशि सीधे तौर पर बैंक के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाने की सरकार की योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद बैंकों के द्वारा जारी है. बताते चलें कि इस योजना के तहत सभी बच्चों को बैकों में खाता खोलना जरूरी है. इस काम को लेकर छोटे-छोटे बच्चे बैंकों एवं सीएसपी के चक्कर लगाने को मजबूर है. सरकारी स्कूल में ज्यादातर गरीब तबके के लोगों के बच्चों का ही पढ़ना होता है इस क्रम में दैनिक मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले परिजन भी बच्चों के लेकर दिन-दिन भर अपना रोजगार बंद कर सीएसपी के चक्कर काटने को मजबूर है. कई अभिभावकों ने बताया कि पूर्व से चली आ रही राशि वितरण प्रक्रिया ही ठीक थी कम से कम रोजगार को छोड़ कर सुबह से लेकर शाम तक छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भूखे प्यासे कई दिनों तक बैकों एवं सीएसपी के चक्कर नहीं काटने पड़ते थे. अन्यथा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता पिता के पूर्व से संचालित खाता के माध्यम से उपरोक्त राशि प्रदान करने की बहाल की जाती इस हालात में भी खाता खुलवाने के लिए मची अफरा-तफरी थम जाती.