बच्चे बने ऑल राउंडर : तौसीफ

बच्चे बने ऑल राउंडर : तौसीफ फोटो 11 केएसएन 6बच्चों को संबोधित करते विधायक तौसीफ आलम व अन्य प्रतिनिधि, बहादुरगंज(किशनगंज)बिहार जब जूनियर मीट 2016 सह बाल मेला का आयोजन यहां सोमवार को रसल हाई स्कूल ग्राउंड पर संपन्न हुआ. जहां संकुल स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी बच्चों ने अलग अलग बालक बालिका संवर्ग हेतु आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:25 PM

बच्चे बने ऑल राउंडर : तौसीफ फोटो 11 केएसएन 6बच्चों को संबोधित करते विधायक तौसीफ आलम व अन्य प्रतिनिधि, बहादुरगंज(किशनगंज)बिहार जब जूनियर मीट 2016 सह बाल मेला का आयोजन यहां सोमवार को रसल हाई स्कूल ग्राउंड पर संपन्न हुआ. जहां संकुल स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी बच्चों ने अलग अलग बालक बालिका संवर्ग हेतु आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा एवं मौजूद उत्साहित भीड़ को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. मौके पर बाल मेला के दौरान 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, उंची, लंबी कूद, पेंटिंग, कबड्डी, बॉलीबॉल, शब्द व क्विज प्रतियोगिता आदि को अलग अलग बालक बालिका संवर्ग हेतु मुख्य रूप से शामिल किया गया था. इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक तौसीफ आलम ने ग्राउंड में फीता काट कर बाल मेला का शुभारंभ किया एवं मौके पर ही अलग अलग संकुल क्षेत्र से आये बालक बालिका प्रतिभागी के बेहतर भविष्य के लिए कामना की. जहां बीडीओ शशि भूषण सुमन व बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद सहित क्षेत्र के अधिकांश ही संकुल समन्वयक व संबंधित स्कूल हेड मास्टर मौजूद थे. विधायक श्री आलम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से जीवन में किसी बड़े लक्ष्य के आगे बढ़ने की अपील की एवं कहा कि ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से ि नश्चित तौर पर प्रतिभागियों को बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास को ठोस बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले उन्होंने बाल मेला के बेहतर संचालन हेतु आयोजन कर्ताओं को अपनी तरफ से मुबारकवाद दिये एवं मौके पर यह भी उम्मीद जताया कि आज के बाल मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चे आगामी जिला स्तरीय बाल मेला में भी अव्वल स्थान हासिल कर बहादुरगंज का नाम रोशन करेगा. इससे पहले बीडीओ शशि भूषण सुमन व बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद ने भरी बारी बारी से बाल मेला की महत्ता व औचित्य पर जमकर प्रकाश डाला. जहां बाल मेला के कुशल संचालन हेतु प्रखंड समन्वयक खालिद अनवर, विभूति भूषण दास, तेज नारायण सिंह, रीजवान सैदायी, रमेश साहा, नसर आलम, असगर अनीश, अजय सिन्हा, हेड मास्टर अ बुल कासीम सहित अधिकांश ही समन्वयकों ने ठोस योगदान दिये.

Next Article

Exit mobile version