बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल

बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायलअररिया. रविवार की देर शाम शहर के पावर हाउस के समीप बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया.चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:25 PM

बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायलअररिया. रविवार की देर शाम शहर के पावर हाउस के समीप बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया.चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार शास्त्री नगर निवासी सत्यम पासवान पिता रंजीत पासवान, मो अरमान पिता मो कलाम व काली बाजार निवासी मो जहांगीर पिता मो नसीम बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल से टकरा गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार सभी तीन लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद मो जहांगीर व सत्यम पासवान को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version