पेट्रोल पंप पर डकैती को की प्राथमिकी दर्ज
पेट्रोल पंप पर डकैती को की प्राथमिकी दर्ज95 हजार नगदी, तीन कार्टून मोबिल, तीन मोबाइल की लूट प्रतिनिधि, अररिया सोमवार की शाम एनएच 57 किनारे आजमनगर के समीप मेसर्स डॉली फ्यूल सेंटर में की गयी डकैती के मामले में नगर थाना कांड संख्या 23/16 दर्ज किया गया है. फ्यूल सेंटर के मैनेजर नरेंद्र लाल दास, […]
पेट्रोल पंप पर डकैती को की प्राथमिकी दर्ज95 हजार नगदी, तीन कार्टून मोबिल, तीन मोबाइल की लूट प्रतिनिधि, अररिया सोमवार की शाम एनएच 57 किनारे आजमनगर के समीप मेसर्स डॉली फ्यूल सेंटर में की गयी डकैती के मामले में नगर थाना कांड संख्या 23/16 दर्ज किया गया है. फ्यूल सेंटर के मैनेजर नरेंद्र लाल दास, खरैया बस्ती वार्ड संख्या 11 ने आवेदन में 95 हजार रुपये लुटने की बात कहा है. कहा गया है कि सोमवार की शाम लगभग 7.30 बजे हथियार से लैस आधा दर्जन सात-आठ अपराधियों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग करते हुए काउंटर में प्रवेश किया. नगदी के अलावा पांच लीटर वाला सर्वो मोबिल का तीन कार्टून व तीन मोबाइल लेकर चलता बना. आवेदन में कहा गया है कि सभी अपराधी का चेहरा ढंका हुआ था. इस मामले के अनुसंधानकर्ता पुअनि प्रशांत कुमार को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिह्नित करने को ले पुलिस प्रयासरत है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.