25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेला के साथ व्यंजन भी

डीएम ने किया प्रदर्शनी व स्टॉलों का उद्घाटन स्टॉलों पर लगी भीड़, आयोजन की हुई सराहना स्टॉलों पर उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश अररिया : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह मंगलवार से शुरू हुआ. समारोह का समापन 14 जनवरी की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन […]

डीएम ने किया प्रदर्शनी व स्टॉलों का उद्घाटन

स्टॉलों पर लगी भीड़, आयोजन की हुई सराहना
स्टॉलों पर उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश
अररिया : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह मंगलवार से शुरू हुआ. समारोह का समापन 14 जनवरी की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ होगा. बुधवार को अधिकांश खेल कूद प्रतियोगिताएं होंगी. स्टॉल तीन दिनों तक लगे रहेंगे.
समारोह के प्रथम दिन मंगलवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने अररिया उच्च विद्यालय परिसर में लगे विभिन्न स्टॉलों का उद्घाटन व निरीक्षण किया. अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उन्होंने जिले की विरासत व धरोहर पर लगायी गयी प्रदर्शनी व पुस्तक मेला के साथ साथ कृषि, आइसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, पीएचइडी व जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने महिला सामख्या व जीविका के एसएचजी द्वारा लगाये गये व्यंजन स्टॉलों का न केवल निरीक्षण किया. बल्कि वहां कुछ व्यंजनों का स्वाद भी लिया.
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अररिया नामा के नाम से लगायी प्रदर्शनी की विशेष सराहना की. गौरतलब है कि प्रदर्शनी में जिले के बहुत सारे ऐतिहासिक भवनों, धार्मिक स्थलों के चित्र तो प्रदर्शित किये ही गये हैं. साथ ही चित्रों व पूर्व में प्रकाशित खबरों के जरिया जिले के विकास के इतिहास को भी दर्शाया गया है. इसके अलावा राज्य व देश के चर्चित स्थानों व संस्कृति को दर्शाती सामग्रियां भी हैं.
डीएम ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि काफी सफल प्रयास है. वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्टॉलों के माध्यम से उपयोगी जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी के साथ साथ टीकाकरण के महत्व पर विशेष फोकस होना चाहिए. ताकि आम लोग टीकाकरण को लेकर अधिक जागरूक हो सकें.
इस अवसर पर डीडीसी अरशद अजीज, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही, सीएस डा एनके ओझा, सदर एसडीओ संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डा फैयाजुर्रहमान,डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल, डीसीएलआर कलीम अहमद,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासूकी नाथ झा, महिला विकास निगम के डीपीएम डॉ धर्मेंद्र व डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें