15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सहारोह स्थल सज-धज कर तैयार

मुख्य सहारोह स्थल सज-धज कर तैयारजिला स्थापना दिवस आज फोटो 13 केएसएन 14,13समारोह स्थल का जायजा लेते डीए व अन्य पदाधिकारी, विद्युत बल्ब से सजा आकर्षक खगड़ा स्टेडियम प्रतिनिधि, किशनगंज शुक्रवार को जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी पूरी हो गयी. सरकारी कार्यालयों समेत कई प्रमुख चौक चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया […]

मुख्य सहारोह स्थल सज-धज कर तैयारजिला स्थापना दिवस आज फोटो 13 केएसएन 14,13समारोह स्थल का जायजा लेते डीए व अन्य पदाधिकारी, विद्युत बल्ब से सजा आकर्षक खगड़ा स्टेडियम प्रतिनिधि, किशनगंज शुक्रवार को जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी पूरी हो गयी. सरकारी कार्यालयों समेत कई प्रमुख चौक चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. समारोह स्थत खगड़ा स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विशेष कर समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय में साज सज्जा की गयी है. स्कूली छात्राएं स्टेडियम की दीवार पर पेटिंग के जरिए चित्र उकेर कर आकर्षक बना रही थी. इधर, कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित सहित दर्जनों पदाधिकारी खगड़ा स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने बन रहे मंच तथा स्टॉलो का जायजा लिया. इस मौके पर एडीएम रामजी साह , डीडीसी संजय कुमार, डीइओ ग्यासुद्दीन अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम की प्रस्तावित रूप रेखातिथि®समय®आयोजन स्थल®विधा14 जनवरी®11 बजे पूर्वा.®खगड़ा स्टेडियम में®स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ, स्वागतगान 14 जनवरी®11 बजे पूर्वा.®खगड़ा स्टेडियम®स्मारिका विमोचन व पुरस्कार वितरण14 जनवरी®11 बजे पूर्वा.® खगड़ा स्टेडियम®वॉल पेटिंग का निरीक्षण14 जनवरी®12:30 बजे®खगड़ा स्टेडियम®स्कूली बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी कार्यक्रम प्रस्तुति14 जनवरी®संध्या 06 बजे®टाउन हाल®सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन, गीत, संगीत नाटिका16 जनवरी®संध्या 08 बजे®टाउन हाल®नृत्य का कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें