जदयू छात्र समागम ने पीएम मोदी व नवाज शरीफ का फूंका पुतला

जदयू छात्र समागम ने पीएम मोदी व नवाज शरीफ का फूंका पुतलापठानकोट में हुए आंतकी हमला के विरोध में जमकर की नारेबाजी फोटो:11-पीएम मोदी व नवाज शरीफ का पुतला फूंकते जदयू छात्र समागम के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज पठानकोट में आतंकी हमला के विरोध में जदयू छात्र समागम ने जिलाध्यक्ष मेराज हसन के नेतृत्व में बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:25 PM

जदयू छात्र समागम ने पीएम मोदी व नवाज शरीफ का फूंका पुतलापठानकोट में हुए आंतकी हमला के विरोध में जमकर की नारेबाजी फोटो:11-पीएम मोदी व नवाज शरीफ का पुतला फूंकते जदयू छात्र समागम के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज पठानकोट में आतंकी हमला के विरोध में जदयू छात्र समागम ने जिलाध्यक्ष मेराज हसन के नेतृत्व में बुधवार की शाम शहर के स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन करते हुए मोदी व पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस अवसर पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्री हसन ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पठानकोट हमले के छात्र समागम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश में घुसपैठ करवाता है आये दिन हमारे देश के जवान शहीद हो रहे हैं. मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पाकिस्तान से दोस्ती निभाने में व्यस्त हैं. पाकिस्तान पीठ में छुरा भोंकने का काम कर रहा है. इस अवसर पर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप साह, वरिष्ठ जदयू नेता रमेश सिंह, छात्र समागम के इंजीनियर मो सिकंदर, सूरज यादव, मीर सायवान, गौतम पासवान, जॉनी सिंह, रागिब खान, नफीस आलम, अरमान शेख, विक्की, दिलावर, तारिक, सोनू शेख, छोटू खान, रवि पांडेय, शनि यादव, रमेश साह, दीपक पासवान, अतुल राजा, हेमंत पासवान, मीर कलाम सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version