आक्रोशित छात्रों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

आक्रोशित छात्रों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी 15 दिनों के अंदर परिणाम सामने आना चाहिए : डीएम प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय पश्चिमपाली स्थित उसमानी कोचिंग के छात्रों के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर उसमानी कोचिंग संचालक नदीम उस्मानी सैकड़ों छात्रों का जुलूस लेकर जिला समाहरणालय आ धमके. पश्चिमपाली से समाहरणालय तक आने के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:57 PM

आक्रोशित छात्रों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी 15 दिनों के अंदर परिणाम सामने आना चाहिए : डीएम प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय पश्चिमपाली स्थित उसमानी कोचिंग के छात्रों के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर उसमानी कोचिंग संचालक नदीम उस्मानी सैकड़ों छात्रों का जुलूस लेकर जिला समाहरणालय आ धमके. पश्चिमपाली से समाहरणालय तक आने के दौरान छात्रों ने पुलिस के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. समाहरणालय मुख्य गेट पर तैनात आरक्षियों ने छात्रों को भीतर आने से रोक दिया उसके बाद नदीम उसमानी की पत्नी मुसर्रत उसमानी के नेतृत्व में तीन छात्र एवं पांच छात्राएं जिलाधिकारी को मिलने गये. मौके पर नहीं पहुंची पुलिसकोचिंग संचालक एवं उनकी पत्नी श्रीमती उस्मानी सहित छात्र-छात्राओं ने नफीस प्यारे आलम, मरोज, नुशरत आरा, मनसबी, फरत, नाहिदा एं भक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के दौरान पुलिस को फोन किया गया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. क्या कहते हैं डीएमजिलाधिकारी के पास फरियाद लेकर पहुंचने पर डीएम पंकज दीक्षित ने एसडीओ, एसडीपीओ एवं सदर थानाध्यक्ष को तुरंत बुलवाया. वारदात के दौरान मौके पर नहीं पहुंचने पर डीएम ने थानाध्यक्ष पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर मामले का परिणाम आना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version