विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास पौआखाली. विधायक नौशाद आलम ने मनरेगा भवन से रसिया प्रधानमंत्री तक पीसीसी कार्य का शिलान्यास मंगलवार को किया. पौआखाली अहमदिया मदरसा और ईदगाह के ठीक सामने से गुजरने वाली करीबन साढ़े 6 सौ फीट सड़क का कार्य अधूरा था. जिसे पूरा कराने की मांग पिछले वर्ष से ही […]
विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास पौआखाली. विधायक नौशाद आलम ने मनरेगा भवन से रसिया प्रधानमंत्री तक पीसीसी कार्य का शिलान्यास मंगलवार को किया. पौआखाली अहमदिया मदरसा और ईदगाह के ठीक सामने से गुजरने वाली करीबन साढ़े 6 सौ फीट सड़क का कार्य अधूरा था. जिसे पूरा कराने की मांग पिछले वर्ष से ही हो रही थी. कार्य आरंभ हो चुका है ईंट बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. ढलाई कार्य एक दो दिनों में हो जायेगा. विधायक के इस प्रयास से ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद दिया है. राहगीरों के लिए यह मुख्य मार्ग है जिस होकर इंटर हाई स्कूल, ईदगाह, मदरसा, अस्पताल, हल्का कचहरी और महादलित टोला, ननकार मुस्लिम टोला सहित बाजार तक पहुंचने का सुगम मार्ग है. इस दौरान कबीर आलम, रेयाज अहमद, मसूद आलम, बिट्टू, मो मुजफ्फर, मो मसहलेउद्दीन, नौशाद आलम आदि मौजूद थे.