रोगी कल्याण समिति की बैठक
रोगी कल्याण समिति की बैठक छत्तरगाछ. बुधवार को रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ में एसडीओ शफीक आलम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें गत बैठक की पुष्टि की गयी तथा आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी लिये गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोगी कल्याण समिति मद […]
रोगी कल्याण समिति की बैठक छत्तरगाछ. बुधवार को रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ में एसडीओ शफीक आलम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें गत बैठक की पुष्टि की गयी तथा आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी लिये गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोगी कल्याण समिति मद में अनटाइट फंड, वार्षिक रख रखाव मद का दो लाख 45 हजार रुपये का बजट प्राप्त है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में किये जाने वाले नये कार्य एवं प्रस्ताव निम्न प्रकार है. महिला वार्ड की मरम्मती, रंग रोगन, खिड़की को बदल कर ग्लास सलाइडिंग खिड़की एवं शौचालय की मरम्मत के लिए एक लाख 20 हजार रुपये का अनुमानित राशि का प्राक्कलन प्राप्त है. उक्त कार्य को किया जाना है. ओटी कक्ष की मरम्मत एवं रंग रोगन अस्पताल के तीसरे मुख्य द्वार पर कंक्रीट ढलाई एवं स्लोपिंग द्वारा रास्ता तैयार किया जाना है. चिकित्सक आवास का मरम्मत किया जाना है. प्रसव कक्ष के लिए अलग से भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र चार किया जाना है. इस प्रकार रोगी कल्याण समिति की बैठक में कुल 13 प्रस्ताव लिया गया. रोगी कल्याण समिति के सदस्य मो सलमान ने अस्पताल की समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके झा, डा मो शब्बीर अहमद, अस्पताल प्रबंधक एमजे अशरफ, पंकज कुमार सिन्हा, मो शाहिद आलम, मुखिया सलमान, नजीर आलम, जोगन लाल राय, कचालू, शाहेदा प्रवीण, रंजीत पोद्दार व अन्य मौजूद थे.