सांस्कृतिक गौरव का हो रहा एहसास

अररिया : जिला स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह मंगलवार से आरंभ हुआ. मंगलवार को जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मुख्य आयोजन स्थली पर लगे विभिन्न स्टॉलों का उद्घाटन किया. समारोह को सफल बनाने के लिए हाई स्कूल अररिया परिसर में विभिन्न सरकारी विभाग के स्टॉल व प्रदर्शनी लगायी गयी है. जिले के ऐतिहासिकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:12 AM

अररिया : जिला स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह मंगलवार से आरंभ हुआ. मंगलवार को जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मुख्य आयोजन स्थली पर लगे विभिन्न स्टॉलों का उद्घाटन किया. समारोह को सफल बनाने के लिए हाई स्कूल अररिया परिसर में विभिन्न सरकारी विभाग के स्टॉल व प्रदर्शनी लगायी गयी है. जिले के ऐतिहासिकता व सांस्कृतिक गौरव को दर्शाने लिए खास प्रदर्शनी लगायी गयी है.

इसके अलावा पुस्तक मेला व लजीज व्यंजनों के स्टॉल समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे. समारोह स्थली पर पीएचइडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, मत्स्य विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, महिला विकास विभाग, परिवहन विभाग ने अपने अलग-अलग स्टॉल लगाये हैं. विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों में विभाग द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी देने के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

जीविका कर्मी व महिला सामख्या द्वारा फास्ट फूड के स्टॉल लगाये गये हैं. आयोजन स्थली पर लोगों के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा विभिन्न स्टॉलों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version