13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह वधू को जलाकर मारने के आरोपी देवर व सास ने किया आत्मसमर्पण

गृह वधू को जलाकर मारने के आरोपी देवर व सास ने किया आत्मसमर्पण फोटो 14 केएसएन 4आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले जाती पुलिस.प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय मोतीबाग मोहल्ले में गत 4 जनवरी को दहेज लोलुप ससुराल वालों द्वारा अपने गृह वधु को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर देने मामले में फरार चल रहे ससुराल […]

गृह वधू को जलाकर मारने के आरोपी देवर व सास ने किया आत्मसमर्पण फोटो 14 केएसएन 4आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले जाती पुलिस.प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय मोतीबाग मोहल्ले में गत 4 जनवरी को दहेज लोलुप ससुराल वालों द्वारा अपने गृह वधु को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर देने मामले में फरार चल रहे ससुराल वालों ने पुलिसिया दबाव के बाद गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पन्ना लाल की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया. मृतका कविता देवी के ससुर विशेश्वर पोद्दार, सास कृष्णा पोद्दार उर्फ बाणियों देवी सहित देवर रूपेश पोद्दार व विक्रम पोद्दार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछा रखा था. परंतु आरोपी पुलिस की नजरों से बचते-बचाते न्यायालय परिसर तक पहुंचने में सफल हो गये. मामले के मुख्य आरोपी मृतका के पति मणि पोद्दार को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. मामले के सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिये जाने की खबर के बाद मृतका के भाई अमित पोद्दार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के मात्र दस दिनों के भीतर सभी आरोपियों को जेल भेजे जाने को ले किशनगंज पुलिस धन्यवाद के पात्र बन गये हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी बहन को दोबारा प्राप्त नहीं कर सकते है परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी से कविता की भटकती आत्मा को जरूर शांति पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि वे कविता की आखिरी निशानी उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र का लालन-पालन अपने बच्चों से भी बढ़ कर करेंगे. यहां बताते चलें कि गत चार जनवरी को कविता को आग के हवाले कर दिये जाने के बाद उसके ससुराल वालों ने मामले को रफा-दफा करने का भरपूर प्रयास किया था. परंतु इलाज के क्रम में सिलीगुड़ी में कविता की मौत हो जाने की जानकारी उसके मायके वालों को मिलते ही वे बड़ी संख्या में किशनगंज पहुंच गये थे तथा मृतका के बड़े भाई अमित पोद्दार के लिखित शिकायत के बाद स्थानीय टाउन थाना में कांड संख्या 8/16 दर्ज कर ली गयी थी और पुलिस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें