अपहृता पकड़ायी, अपहर्ता हुआ गिरफ्तार

अपहृता पकड़ायी, अपहर्ता हुआ गिरफ्तारझारखंड के पोरेयाहाट थाना क्षेत्र में पकड़ायेनगर थाना पुलिस दोनों को लेकर लौटी अररिया प्रतिनिधि, अररिया बीते 12 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव से कथित तौर पर अपहृत नाबालिग लड़की को नगर थाना पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को अपहरणकर्ता के साथ पकड़ा. दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:58 PM

अपहृता पकड़ायी, अपहर्ता हुआ गिरफ्तारझारखंड के पोरेयाहाट थाना क्षेत्र में पकड़ायेनगर थाना पुलिस दोनों को लेकर लौटी अररिया प्रतिनिधि, अररिया बीते 12 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव से कथित तौर पर अपहृत नाबालिग लड़की को नगर थाना पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को अपहरणकर्ता के साथ पकड़ा. दोनों को अररिया लाया गया. जानकारी अनुसार महिषाकोल गांव से 12 जनवरी को दो नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण हो गया था. इस बाबत पीड़िता के पिता ने नगर थाना में कांड संख्या 25/16 दर्ज कराया था. इसमें सुजीत कुमार पिता महावीर मिर्घा व धर्मेंद्र कुमार दोनों गांव मड़हा, थाना पोरेयाहाट जिला गोड्डा, झारखंड को नामजद किया था. अपहरण में सहयोग देने वाले राजकुमार को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दूसरे ही दिन एक लड़की को अररिया बस पड़ाव से बरामद किया था, जबकि दूसरी लड़की को झारखंड के पोड़ेयाहाट थाना पुलिस ने गुरुवार की रात पकड़ा. छापेमारी कर अपहरणकर्ता संजीत कुमार को भी पकड़ कर अररिया पुलिस को इसकी सूचना दी. शुक्रवार को कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि मैनेजर राय पुलिस बल के साथ पोड़ैयाहाट गये, जहां से अपहरणकर्ता व अपहृता को लेकर पुलिस अररिया लायी. बरामदगी की सूचना पर लड़की के पिता व परिजनों ने राहत की सांस ली. बताया गया कि लड़की का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा. साथ ही चिकित्सक परीक्षण कराया जायेगा. बताना लाजिमी होगा कि गिरफ्तार सुजीत कुमार व धर्मेंद्र कुमार दोनों एक ठेकेदार के मातहत महिषाकोल में विद्युतीकरण का काम करता था. कथित एक अपहरणकर्ता धर्मेंद्र कुमार अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसे गिरफ्तार करने की चुनौती अब भी नगर थाना पुलिस के सामने है.

Next Article

Exit mobile version