सवा लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सवा लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार फोटो 15 केएसएन 12गिरफ्तार जाली नोट के कारोबारी के साथ बीएसएफ पदाधिकारी व जवानप्रतिनिधि, किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा इकरचला के समीप गुरुवार रात्रि बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख 24 हजार 500 रुपये के भारतीय जाली नोट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:58 PM

सवा लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार फोटो 15 केएसएन 12गिरफ्तार जाली नोट के कारोबारी के साथ बीएसएफ पदाधिकारी व जवानप्रतिनिधि, किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा इकरचला के समीप गुरुवार रात्रि बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख 24 हजार 500 रुपये के भारतीय जाली नोट के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ धर दबोचा. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय खगड़ा बीएसएफ हेड क्वार्टर में तैनात सामान्य शाखा के उप समादेष्टा प्रवीण कुमार रंजन को भारतीय जाली नोट का एक खेप के इलाके में प्रवेश की जानकारी के बाद श्री रंजन ने फौरन बीएसएफ अधिकारियों की एक स्पेशल टीम का गठन कर इकरचला काली मंदिर के निकट घात लगा कर बैठ गये. इसी दरम्यान एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के मंदिर के निकट पहुंचते ही बीएसएफ अधिकारियों ने उसे रोका तथा तलाशी के क्रम में मजीद आलम, इब्राहिमपुर पांजीपाड़ा निवासी के पास से 500 रुपये के कुल 249 जाली नोट बरामद कर लिये. पूछताछ के क्रम में तस्कर मजीद आलम ने बताया कि भैरोस्थान ग्वालपोखर निवासी गफूर नामक एक व्यक्ति ने उसे जाली नोटों की इस खेप को एक अन्य व्यक्ति को देने के लिए सौंपा था. हालांकि मजीद द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन टीम के सदस्यों ने भैरोस्थान स्थित गफूर के आवास पर भी छापा मारा था परंतु गफूर उनके हत्थे चढ़ने से बाल-बाल बच गया. बहरहाल, बीएसएफ मामले की अनसुलझी कड़ियों को सुलझा कर जाली नोट गिरोह के भंडाफोड़ में जुट गया है. बीएसएफ की इस स्पेशल टीम में सामान्य शाखा के निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह, जय प्रकाश सिंह, आरजी पंडित के साथ-साथ 121वीं वाहिनी के दलवीर सिंह सहित कई अन्य बीएसएफ जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version