विधायक ने किया पुल का शिलान्यास

विधायक ने किया पुल का शिलान्यास फोटो:10- पुल का शिलान्यास करते विधायक कुर्साकांटा. कुर्साकांटा-अररिया मार्ग पर हाइ स्कूल मोड़ के समीप बन रहे आरसीसी पुल का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक विजय कुमार मंडल ने किया. पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मजबूती व पुल-पुलिया निर्माण बैरगाछी से कुआड़ी तक कराया जा रहा है. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:48 PM

विधायक ने किया पुल का शिलान्यास फोटो:10- पुल का शिलान्यास करते विधायक कुर्साकांटा. कुर्साकांटा-अररिया मार्ग पर हाइ स्कूल मोड़ के समीप बन रहे आरसीसी पुल का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक विजय कुमार मंडल ने किया. पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मजबूती व पुल-पुलिया निर्माण बैरगाछी से कुआड़ी तक कराया जा रहा है. इसके लिए जय माता दी कंस्ट्रक्शन को कार्य आवंटित किया गया है. निर्माण कार्य के लिए 28 करोड़ की राशि स्वीकृत है. शिलान्यास के मौके पर विधायक श्री मंडल ने संवेदक जितेंद्र कुमार से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा. साथ ही जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करता हूं. मौके पर मो मुश्ताक अलि,मो हातिम, परमानंद मंडल, अशोक साह, राजकुमार सिंह, विनोद साह, संजीव सिंह, अंबिका, अरविंद मंडल, प्रमोद कुमार, विजय सिंह, प्रणव गुप्ता, श्याम यादव अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version