दोगुनी सुरक्षा देता है आइपीवी का इंजेक्शन

दोगुनी सुरक्षा देता है आइपीवी का इंजेक्शनसीएस कार्यालय में आइपीवी वैक्सिन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन, दी गयी जानकारीप्रतिनिधि, अररियापोलियो की रोकथाम के लिए अब ओपीवी के अलावा बच्चों को आइपीवी नामक टीका भी दिया जाना जरूरी है. जिले में इसकी शुरुआत नौ दिसंबर 2015 से हो चुकी है. पोलियो टीका के दो बूंद खिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:04 PM

दोगुनी सुरक्षा देता है आइपीवी का इंजेक्शनसीएस कार्यालय में आइपीवी वैक्सिन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन, दी गयी जानकारीप्रतिनिधि, अररियापोलियो की रोकथाम के लिए अब ओपीवी के अलावा बच्चों को आइपीवी नामक टीका भी दिया जाना जरूरी है. जिले में इसकी शुरुआत नौ दिसंबर 2015 से हो चुकी है. पोलियो टीका के दो बूंद खिलाने के अलावा आइपीवी नामक टीका देने से बच्चों की दोगुनी सुरक्षा होती है. ऐसी जानकारी शुक्रवार को सीएस कार्यालय में हुए वर्कशॉप में दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार कार्यशाला में बताया गया कि आइपीवी दो बूंद के रूप में नहीं पिलाया जाता है. बल्कि ये वैक्सिन इंजेक्शन के रूप में बच्चों को दिया जाता है. ये इंजेक्शन सबसे सुरक्षित है. बच्चों को तीनों प्रकार के पोलियो वायरस से बचाता है. इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है. बताया गया कि पोलियो की रोकथाम के लिए दिया जाने वाला सामान्य वैक्सिन चलता रहेगा. आइपीवी का इंजेक्शन बच्चे को ओपीवी के तीसरी खुराक के साथ दिया जाता है. बताया गया कि आइपीवी का इंजेक्शन सभी सरकारी अस्पतालों, पीएचसी, व नियमित टीकाकरण स्त्र में उपलब्ध है. यह केवल अस्पताल या टीकाकरण स्थल पर ही दिया जाता है. घर-घर घूम कर नहीं.कार्यशाला में एसीएमओ, डीआइओ, डीपीएम, एसएमओ मृदुल राठौर, यूनिसेफ के एसएमसी मुश्ताक आजम, डीपी राजेश कुमार, केयर इंडिया के श्री नवेद आदि भी उपस्थित थे.जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में उपलब्ध है हज यात्रा फार्मप्रतिनिधि, अररियाहज यात्रा का इरादा रखने वालों के लिए एक सुविधा वाली खबर ये है कि हज यात्रा के लिए आवश्यक फार्म जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में उपलब्ध है. जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया फार्म नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है. इसके एवज कोई राशि नहीं देनी है. बेहतर सेवा देने के लिए किया गया सम्मानितफोटो-प्रतिनिधि, अररियाजिला स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा देने के लिए शिक्षकों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व सेविकाओं आदि को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन उच्च विद्यालय परिसर में किया गया था.मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा जिन लोगों को सम्मानित किया गया उसमें बीडीजीएस उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी, मलहरिया उच्च विद्यालय के प्रधान नेमतुल्लाह, आजाद एकेडमी के प्रधान अब्दुल मन्नान, आदर्श मध्य विद्यालय ककोडवा के प्रधान जुन्नून मिसरी, मध्य विद्यालय खोरा गाछ के प्रधान संजय विश्वास व कन्या मध्य विद्यालय, टापू टोल के प्रधान मो मतुस्तफा शामिल हैं.साक्षर भारत के प्रेरक उमर अली, संगीता कुमारी, बेलवा केंद्र संख्या 287 की सेविका सबूही नसरीन, जोकीहाट केंद्र संख्या 88 की सेविका विभा कुमारी, सिकटी केंद्र संख्या 15 की सेविका उर्मिला देवी व फारबिसगंज केंद्र संख्या 9082 की सेविका गुलशन को भी सम्मानित किया गया. इसी क्रम में सिकटी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जमील अहमद, स्थापना के प्रधान सहायक जय प्रकाश पासवान, प्रधान सहायक अररिया अंचल सरयुग प्रसाद को भी प्रशान द्वारा सम्मानित किया गया.वहीं खेलकुद के लिए एथलीट सुमन कुमार, आयशा परवीन, कमल कुमारी व मार्शल आर्ट के लिए रायना शम्स को सम्मानित किया गया.साथ आवास सहायक संजय कुमार दास व कुणाल प्रियदर्शी के अलावा एएनएम किरण टुडडू, आशा कार्यकर्ता मंजू कुमारी, नरगिस व आरती देवी को भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version