खसरा से प्रभावित हैं कई गांव

खसरा से प्रभावित हैं कई गांव फोटो:14- खसरा से पीड़ित बच्चे.प्रतिनिधि, ताराबाड़ी इन दिनों अररिया प्रखंड के कई गांवों में खसरा रोग भयावह रूप धारण कर चुका है. खासकर किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में चुनिया टोला सगुना में काफी संख्या में लोग इस रोग से ग्रसित हो चुके हैं. बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:04 PM

खसरा से प्रभावित हैं कई गांव फोटो:14- खसरा से पीड़ित बच्चे.प्रतिनिधि, ताराबाड़ी इन दिनों अररिया प्रखंड के कई गांवों में खसरा रोग भयावह रूप धारण कर चुका है. खासकर किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में चुनिया टोला सगुना में काफी संख्या में लोग इस रोग से ग्रसित हो चुके हैं. बता दें कि एक माह पूर्व में भी इसी पंचायत के मंसूरी टोला में खसरा से ग्रसित दो वर्षीय बच्ची आसमा की मौत हो गयी थी. लेकिन प्रभात खबर के द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. प्रभात खबर के द्वारा सूचना मिलने पर सीएस डॉ एनके ओझा के द्वारा उक्त गांव में मेडिकल टीम को भेजा गया था. मेडिकल टीम ने जांच के क्रम में चार बच्चे में खसरा रोग पाया था. शुक्रवार को पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी द्वारा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम उक्त गांव पहुंची लेकिन ग्रामीणों का आरोप था कि मेडिकल टीम सिर्फ खानापूर्ति कर कुछ ही रोगी को देख कर वहां से लौट गयी. इसके अलावा भी इसी पंचायत के तेगछिया गांव के वार्ड संख्या 7, 8, 9. शरणपुर पंचायत के ताराबाड़ी पासवान टोला, सुकसैना महादलित टोला आदि गांवों में दर्जनों बच्चों इस रोग के चपेट में आ गया है. यदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई पहल नहीं होगा तो यह और जानलेवा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version