मारपीट में दो महिला घायल
मारपीट में दो महिला घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी मारपीट में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बरहट गांव के आमना खातून, पलासी गांव के धर्मपाल व मजलिसपुर गांव के डेजी देवी शामिल है. इस बाबत डॉ श्रीकांत पाठक ने बताया कि […]
मारपीट में दो महिला घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी मारपीट में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बरहट गांव के आमना खातून, पलासी गांव के धर्मपाल व मजलिसपुर गांव के डेजी देवी शामिल है. इस बाबत डॉ श्रीकांत पाठक ने बताया कि उक्त तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. घायल खतरे से बाहर हैं. पल्स पोलियो को ले सेविकाओं का उन्मुखीकरण पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आगामी पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया. उन्मुखीकरण शिविर में मुख्य रूप से प्रशिक्षक मो मासूम रेजा व बीएमसी मसरूर आलम के द्वारा आगामी पल्स पोलियो चक्र की सफलता को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मनायी गयी मकर संक्रांतिपलासी. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों व गांवों में मकर संक्रांति का पर्व काफी हर्ष व उल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तजनों ने अपने-अपने गांव के निकटतम शिवालय में नहाय कर भगवान भोले नाथ की प्रतिमा पर जल अर्पण किया. आस्था विश्वास के साथ पूजा अर्चना भी की. वहीं लोगों ने दही, चूड़ा, लाय, खिचड़ी आदि भोजन का आनंद लिया.