डकैती की योजना बनाते तीन डकैत गिरफ्तार
डकैती की योजना बनाते तीन डकैत गिरफ्तार घटना पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र कीप्रतिनिधि, किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल की ग्वालपोखर पुलिस ने गुरुवार रात्रि डकैती की मंशा से एकत्रित हुए डकैतों पर धावा बोल कर अग्नेयास्त्र सहित तीन डकैतों को मौके पर ही धर दबोचा. शेष अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर घटना […]
डकैती की योजना बनाते तीन डकैत गिरफ्तार घटना पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र कीप्रतिनिधि, किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल की ग्वालपोखर पुलिस ने गुरुवार रात्रि डकैती की मंशा से एकत्रित हुए डकैतों पर धावा बोल कर अग्नेयास्त्र सहित तीन डकैतों को मौके पर ही धर दबोचा. शेष अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर घटना स्थल से फरार हो जाने में सफल हो गये. इस संबंध में ग्वालपोखर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार रात्रि गश्त पर निकली ग्वालपोखर पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर धर्मपुर के निकट डकैतों को चारों ओर से घेर लिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हिमलाल दास ग्वालपोखर निवासी, लाल मोहम्मद कोना गांव चाकुलिया व सलीम चांदमनी इस्लामपुर निवासी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है तथा पश्चिम बंगाल व बिहार पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में जुटी थी. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से एक पिकअप वैन भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल वे माल को ठिकाने लगाने में किया करते थे. श्री कुमार ने बताया कि ग्वालपोखर थाना में कांड संख्या 14/16 दर्ज कर भादवि की धारा 399, 402 के तहत गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है तथा फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है.