बहादुरगंज कालेज प्रबंधन समिति की बैठक

बहादुरगंज कालेज प्रबंधन समिति की बैठक फोटो 15 केएसएन 14प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी व अन्य प्रतिनिधि, बहादुरगंजकॉलेज कर्मियों के बीच सरकारी अनुदान की राशि वितरण को लेकर शुक्रवार को बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज में प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:21 PM

बहादुरगंज कालेज प्रबंधन समिति की बैठक फोटो 15 केएसएन 14प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी व अन्य प्रतिनिधि, बहादुरगंजकॉलेज कर्मियों के बीच सरकारी अनुदान की राशि वितरण को लेकर शुक्रवार को बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज में प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी ने की. मौके पर प्रबंध समिति की बैठक में सबसे पहले राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2011 के लिए कॉलेज कर्मियों को उपलब्ध करवाये गये अनुदान की राशि पर ठोस चर्चा हुआ. जहां कमेटी के सचिव सह कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो मुसब्बीर आलम ने अनुदान राशि वितरण मद में राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में ठोस माप दंडों से कमेटी को अवगत कराया, जहां प्रावधानों के आलोक में कमेटी ने साफ किया कि गंभीर विषय पर न केवल निर्धारित मानक का अनुपालन होगा बल्कि अनुदान वितरण में वरीयता, सक्रियता व कार्य कुशलता का भी पूर्ण ख्याल रखा जायेगा. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री बॉगी ने इसके पश्चात भविष्य में मिलने वाली अनुदान संबंधी भुगतान को लेकर कार्य में कोताही व लापरवाही बरतने वाले कॉलेज शिक्षक व कर्मियों से पारदर्शिता के बीच ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील दोहराये. जहां बैठक में कमेटी के प्रो शकील अहमद, जाहिदुर्रहमान, कैशर आलम, जय किशन बसाक सहित कॉलेज के प्रो मुंतसीर आलम, प्रो नईउद्दीन, प्रधान लिपिक मुसब्बीर आलम, आलम चंद्र सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version