योजना के तहत शामिल जिले के सड़क ों की लंबाई 191 किमी
अररिया: जिला पथ व राज्य उच्च पथ की नयी रख रखाव नीति के तहत पथ संधारण कार्य का शुभारंभ बुधवार को स्थानीय चांदनी चौक पर वीडियो कांफ्रेंसिंगके द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने किया.
इस योजना के तहत जिले की 22 सड़कों (जो पथ निर्माण विभाग के तहत हैं) का चयन रखरखाव के लिए किया गया हैं. सभी 22 पथों की कुल लंबाई 191 किमी है. इनके पांच वर्षो तक रख रखाव के लिए कुल पचपन करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी सड़कों को दो पैकेज में बांटा गया है.
दोनों पैकेज में शामिल सड़कों के रख रखाव का जिम्मा अररिया के सीमांचल कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन के समय चांदनी चौक पर लगे स्टॉल में डीएम अजय कुमार चौधरी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता उदय सिंह, सीमांचल कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अजय झा व समर सिंह आदि उपस्थित थे.
अररिया: जिला पथ व राज्य उच्च पथ की नयी रख रखाव नीति के तहत पथ संधारण कार्य का शुभारंभ बुधवार को स्थानीय चांदनी चौक पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.
इस योजना के तहत जिले की 22 सड़कों (जो पथ निर्माण विभाग के तहत हैं) का चयन रखरखाव के लिए किया गया हैं. सभी 22 पथों की कुल लंबाई 191 किमी है. इनके पांच वर्षो तक रख रखाव के लिए कुल पचपन करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी सड़कों को दो पैकेज में बांटा गया है.
दोनों पैकेज में शामिल सड़कों के रख रखाव का जिम्मा अररिया के सीमांचल कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन के समय चांदनी चौक पर लगे स्टॉल में डीएम अजय कुमार चौधरी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता उदय सिंह, सीमांचल कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अजय झा व समर सिंह आदि उपस्थित थे.