आतिशबाजी कर मनाया गया जश्नलीड—–जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम लोक गायक अमर आनंद ने बिखेरा आवाज का जादूडीएम, एसपी व जन प्रतिनिधियों ने किया संयुक्त उद्घाटनप्रिया राज व पापिया गांगुली की गीतों पर झूमे दर्शकछात्र-छात्राओं ने भी मनवाया प्रतिभा का लोहाफोटो-2-कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, एसपी, विधायक व अन्य फोटो:3- कार्यक्रम पेश करते अमर आनंद व पापिया गांगुली व अन्य फोटो:4-कार्यक्रम में नृत्य पेश करती कलाकार फोटो:5- मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिला स्थापना दिवस पर 14 जनवरी को जिला मुख्यालय में कार्यक्रमों की धूम रही. जहां दिन के समय मैराथन रेस, फुटबॉल व बैडमिंटन का फाइनल हुआ. वहीं शाम से देर रात तक अररिया उच्च विद्यालय परिसर में चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान गीत संगीत की फुहार पड़ती रही. जिला प्रशासन द्वारा उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, विधायक आबिदुर्रहमान, अचमित ऋषिदेव, विद्या सागर केसरी, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, फारबिसगंज के मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान व नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हंसराज प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से किया.वहीं स्कूल के खुले मैदान में डीएम,एसपी व अन्य अतिथियों ने आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित कर जश्न का माहौल बनाया. वहीं इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खासियत ये रही कि जहां स्थानीय कलाकारों के चयनित कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. देश भर में चर्चित होने वाले जिला वासी युवा लोक गायक अमर आनंद व उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत गीत व संगीत पर दर्शक झूमते रहे. कार्यक्रम के दौरान अमर आनंद की प्रस्तुति में सूफी गीत से लेकर फिल्मी नगमा सब कुछ सुनने को मिला. संदेशे आते हैं, कि घर कब आओगे से लेकर दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए तक सभी गीतों पर लोगों ने खूब पसंद किया. सूफी रस में डूबे उनके गीत ख्वाजा मेरे ख्वाजा व मौला मेरे लेले मेरी जान पर भी खूब तालियां बजीं. फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी पर बनी तीसरी कसम फिल्मी के इस गीत ने कि चलत मुसाफिर मोह लिया रे.. ने तो समां बांध दिया. टीवी पर प्रसारित कार्यक्रमों से चर्चित हुई प्रिया राज व मशहूर प्ले बैक सिंगर पापिया गांगुली द्वारा गाये गीतों पर भी लोग झूमते रहे. वहीं अस अवसर पर गोपाल आनंद व ग्रुप में शामिल अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों की भी खूब सराहना हुई. इस अवसर पर शिक्षकों, युवाओं, छात्र-छात्राओं के अलावा डीडीसी अरशद अजीज, एसडीओ संजय कुमार, डीटीओ मनोज शाही, डीएसओ अशोक मंडल, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, एसडीपीओ मो कासिम , महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो बासुकी नाथ झा सहित दर्जनों अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न
आतिशबाजी कर मनाया गया जश्नलीड—–जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम लोक गायक अमर आनंद ने बिखेरा आवाज का जादूडीएम, एसपी व जन प्रतिनिधियों ने किया संयुक्त उद्घाटनप्रिया राज व पापिया गांगुली की गीतों पर झूमे दर्शकछात्र-छात्राओं ने भी मनवाया प्रतिभा का लोहाफोटो-2-कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, एसपी, विधायक व अन्य फोटो:3- कार्यक्रम पेश करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement