नौ लाख का चरस बरामद

फारबिसगंज : एसएसबी के पुराने कैंप के समीप कोसी कॉलोनी बथनाहा में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में एक बैग बरामद किया गया. इसमें तीन किलो चरस पाया गया. झाड़ी में फेंके गये बैग को देख कर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी सहित पुलिस बल बैग के चारों ओर तैनात हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:45 AM
फारबिसगंज : एसएसबी के पुराने कैंप के समीप कोसी कॉलोनी बथनाहा में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में एक बैग बरामद किया गया. इसमें तीन किलो चरस पाया गया. झाड़ी में फेंके गये बैग को देख कर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी सहित पुलिस बल बैग के चारों ओर तैनात हो गये और बैग को स्क्वायड डॉग से जांच की गयी. बैग में तीन पैकेट पाया गया. पैकेट में गांजा की तरह सामान दिख रहा था.
इसके साथ ही पैकेट के साथ नेपाली एयरवेज के टिकट व डेटोनेटर की तरह एक सामान मिला. बैग में कपड़े भी थे. एसएसबी की ओर से बैग सहित सारे सामान को बथनाहा एसएसबी कैंप हेड क्वार्टर ले जाया गया. इसके उपरांत डीएसपी ने उक्त जगह पर जाकर मामले को खंगालना शुरू किया.
घटना की सूचना पर अररिया एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, बथनाहा ओपी अध्यक्ष अमित कुमार व फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा दल-बल के साथ बथनाहा स्थित एसएसबी मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद बैग की जांच की गयी. जांच में बैग में पाया गया कि पैकेट चरस का है. एसपी, प्रभारी सेनानायक ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि चरस की तो पुष्टि हो गयी है. इसके साथ ही डेटोनेटर की तरह लगनेवाला सामान टार्च है, जो विभिन्न कंपनियों की बैटरी को जोड़ कर बनाया गया था. एसपी ने चरस की कीमत नौ लाख होने का अनुमान लगाया है.

Next Article

Exit mobile version