सेवानिवृत शक्षिक की मौत, शोक
सेवानिवृत शिक्षक की मौत, शोक पौआखाली. सेवा निवृत्त शिक्षक व खानाबाड़ी गांव निवासी भेला प्रसाद सिन्हा का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. स्व भोला प्रसाद सिन्हा वर्ष 200 में बहादुरगंज प्रखंड के खोदागंज मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके अचानक निधन से उनके परिजनों व समस्त खानाबाड़ी ग्राम […]
सेवानिवृत शिक्षक की मौत, शोक पौआखाली. सेवा निवृत्त शिक्षक व खानाबाड़ी गांव निवासी भेला प्रसाद सिन्हा का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. स्व भोला प्रसाद सिन्हा वर्ष 200 में बहादुरगंज प्रखंड के खोदागंज मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके अचानक निधन से उनके परिजनों व समस्त खानाबाड़ी ग्राम वासियों के अलावे शिक्षक समाज मर्माहत है. ग्राम वासी अरूण सिन्हा के अलावे शिक्षक जुबेर आलम, राजदीप सिन्हा, सादिक अंजुम आदि ने कहा कि स्व श्री सिन्हा काफी व्यवहार कुशल और प्रेरणाश्रोत अभिभावक थे नके निधन से गांव और समस्त समाज को गहरा दुख पहुंचा है.