डंफर ने पिकअप को मारी टक्कर

डंफर ने पिकअप को मारी टक्कर छत्तरगाछ. शनिवार की अहले सुबह छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतर्गत अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के समीप किशनगंज-ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर एमवीआई व पुलिस के द्वारा वाहनों को रोके जाने के कारण 407 पिकअप तथा डंफर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. डंफर चालक ठोकर मारने के बाद डंफर लेकर भागने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:30 PM

डंफर ने पिकअप को मारी टक्कर छत्तरगाछ. शनिवार की अहले सुबह छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतर्गत अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के समीप किशनगंज-ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर एमवीआई व पुलिस के द्वारा वाहनों को रोके जाने के कारण 407 पिकअप तथा डंफर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. डंफर चालक ठोकर मारने के बाद डंफर लेकर भागने में सफल रहा. मौके पर पिकअप के खलासी मुरसलीन ने बताया कि घटना उस समय घटी जब एमवीआई और पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर सड़क के किनारे जीप लगा कर सड़क से गुजर रहे वाहनों को कर रोका जा रहा था जब हम लोग किशनगंज से पिकअप पर आलू लाद कर पश्चिम बंगाल के पानी टंकी जा रहे थे . अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के समीप पुलिस द्वारा टॉर्च दिखा कर पिकअप को रोका गया इसी दरम्यान छत्तरगाछ की ओर से आ रहे डंफर वाहन को भी पुलिस ने रोकने की कोशिश की. परंतु डंफर चालक पुलिस से बचने के लिए सड़क पर खड़े पिकअप को सीधी टक्कर मार दीा तथा भागने में सफल रहा. इधर ओपी प्रभारी आरके पासवान ने अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के समीप पुलिस द्वारा वाहनों को रोके जाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उक्त जगह पर दुर्घटना के समय पुलिस मौजूद नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version