profilePicture

मनायी गयी गुरुगोविंद सिंह की जयंती

मनायी गयी गुरुगोविंद सिंह की जयंतीगुरुद्वारा में किया गया शब्द कीर्तन पाठ व लंगर का हुआ आयोजन फोटो:6-प्रकाशोत्सव पर शब्द कीर्तन पाठ करते श्रद्धालुफोटो:7- लंगर चलाते श्रद्धालु प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय राममनोहर लोहिया पथ बस स्टैंड वार्ड संख्या आठ में अवस्थित गुरू द्वारा में शनिवार को सिख धर्म के 10 वें गुरु गुरु गोविंद जी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:18 PM

मनायी गयी गुरुगोविंद सिंह की जयंतीगुरुद्वारा में किया गया शब्द कीर्तन पाठ व लंगर का हुआ आयोजन फोटो:6-प्रकाशोत्सव पर शब्द कीर्तन पाठ करते श्रद्धालुफोटो:7- लंगर चलाते श्रद्धालु प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय राममनोहर लोहिया पथ बस स्टैंड वार्ड संख्या आठ में अवस्थित गुरू द्वारा में शनिवार को सिख धर्म के 10 वें गुरु गुरु गोविंद जी की 349वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर गुरुद्वारा साहब में विगत एक महीना से चल रहे पाठ का समाप्ति के अलावा शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया. इस मौके पर संपूर्ण अररिया जिला सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच कर गुरुद्वारा में माथा टेका. गुरु गोविंद जी के जयंती के अवसर पर ज्ञानी भगवान सिंह के द्वारा के द्वारा उनके विषय में प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर जहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लंगर का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन भी कराया गया. गुरु गोविंद सिंह के जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान प्रतिपाल सिंह, तेजेंद्र सिंह काके, हरि सिंह, सतनाम सिंह, सुरजीत सिंह, रौनक सिंह, शिल्पी सिंह, सिकत सिंह, सरदार रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, जगदीश सिंह, इंदुपाल सिंह, रंजीत कौर व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version