पल्स पोलिया अभियान का डीएम करेंगे शुभारंभ

पल्स पोलिया अभियान का डीएम करेंगे शुभारंभ किशनगंज. आज से शुरू होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित पोठिया प्रखंड के टीपीझाड़ी ग्राम पंचायत में बच्चों को पोलियो उन्मूलन ड्रॉप पिला कर उद्घाटन करेंगे. एक भी बच्चा पोलियो उन्मूलन के दो बूंद दवा से वंचित नहीं रह जाये इनके लिए डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:18 PM

पल्स पोलिया अभियान का डीएम करेंगे शुभारंभ किशनगंज. आज से शुरू होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित पोठिया प्रखंड के टीपीझाड़ी ग्राम पंचायत में बच्चों को पोलियो उन्मूलन ड्रॉप पिला कर उद्घाटन करेंगे. एक भी बच्चा पोलियो उन्मूलन के दो बूंद दवा से वंचित नहीं रह जाये इनके लिए डीएम श्री दीक्षित ने प्रत्येक प्रखंड में एक जिला जिला पदाधिकारी को नामित कर वहां बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे. इसके लिए डीडीसी संजय कुमार को किशनगंज प्रखंड के सिंघिया चौक, डीपीआरओ सह वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार को कोचाधामन प्रखंड के काशीबाड़ी हाट, डीएसओ हिरामुनी प्रभाकर को दिघलबैंक प्रखंड के कच्चू नाला, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार को बहादुरगंज प्रखंड के मंजर दलित टोला, डीसीएलआर नीरज कुमार दास को टेढ़ागाछ प्रखंड के हरिहरपुर एवं वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर को ठाकुरगंज प्रखंड के दोगच्छी गांव के लिए नामित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version