नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार युवक हुआ मुक्तघर पहुंच कर सुनायी आपबीती फोटो:11-अपनी मां के साथ आपबीती सुनाता युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होकर गोपाल गंज में विगत तीन महीने से फंसा युवक अपने घर सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम कामत टोला लौटा. युवक के परिजनों ने उसे मुक्त कर लाया. गोपालगंज से मुक्त होकर अपने पिता के साथ सिमराहा स्थित अपने घर पहुंचे पीडि़त युवक सुमन कुमार वर्मन पिता शिव कुमार वर्मन व उसके परिजन ने बताया कि युवक फारबिसगंज कॉलेज का बीए पार्ट वन का छात्र है. विगत 20 नवंबर को गांव के ही एक युवक उसे नौकरी दिलाने के नाम पर गोपालगंज ले गया था. जहां उससे कंपनी ने 17 हजार रुपये लेकर नौकरी देने की बात कही. अधिक रुपये कमाने का टिप्स भी दिया जा रहा था. मगर माता-पिता से मिलने व बात करने नहीं दिया जा रहा था. जबकि मुक्त होकर आया दूसरा युवक रूपक सरकार पिता अनिल सरकार औराही पश्चिम की माता अजंली सरकार ने भी अपने पुत्र के साथ घटित इसी प्रकार की घटना बतायी. बताया कि बड़ा विरोध के बाद आज उसका पुत्र वापस घर आया. मौके पर ग्रामीण श्यामा नंद मंडल, श्याम मंडल, संतोष वर्मन सहित अन्य ने प्रशासन और सरकार से ऐसे नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है.
नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार युवक हुआ मुक्त
नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार युवक हुआ मुक्तघर पहुंच कर सुनायी आपबीती फोटो:11-अपनी मां के साथ आपबीती सुनाता युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होकर गोपाल गंज में विगत तीन महीने से फंसा युवक अपने घर सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम कामत टोला लौटा. युवक के परिजनों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement