26लाख 83 हजार 500 रुपये मूल्य के यंत्र की हुई बिक्री
अररिया : जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शनिवार को संपन्न हुआ. तीन दिवसीय मेला में क्षेत्र के 359 किसानों के बीच करीब 26 लाख 83 हजार 500 रुपये मूल्य के सब्सिडी युक्त कृषि यंत्रों की बिक्री की गयी. मेला के अंतिम दिन विभागीय वेब साइट में आयी […]
अररिया : जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शनिवार को संपन्न हुआ. तीन दिवसीय मेला में क्षेत्र के 359 किसानों के बीच करीब 26 लाख 83 हजार 500 रुपये मूल्य के सब्सिडी युक्त कृषि यंत्रों की बिक्री की गयी. मेला के अंतिम दिन विभागीय वेब साइट में आयी तकनीकी खराबी के वजह से परमिट की निकासी नहीं हो सकी. इस वजह से मेले में आये कई किसानों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. साथ ही इससे मेला में यंत्रों की बिक्री भी प्रभावित हुई.
मालूम हो कि दिसंबर माह में विभाग द्वारा लगाये गये मेला के बेहतर परिणाम के बाद विभाग को इस मेला से काफी उम्मीद थी. तकनीकी खराबी सहित कुछ अन्य वजहों से मेला में यंत्रों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई. मालूम हो कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए जिला को 4 करोड़ 40 लाख अनुदानित कृषि यंत्र के बिक्री का लक्ष्य प्राप्त है. दिसंबर माह में लगे मेला में विभाग द्वारा करीब एक करोड़ 11 लाख के अनुदानित कृषि यंत्र की बिक्री की गयी थी.
इस तरह निर्धारित लक्ष्य की तुलना में अब तक एक करोड़ 37 लाख 83 हजार 500 रुपये के यंत्रों की बिक्री ही की जा सकी है. इससे अनुदानित कृषि यंत्रों के बिक्री का लक्ष्य हासिल करना विभाग के लिए मुश्किल जान पड़ता है. मामले में जिला कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मेला से काफी सारी उम्मीदें थी. इसके निराशाजनक परिणाम से थोड़ी निराशा जरूर है. आगामी महीनों में फिर से मेला आयोजित लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किये जाने की बात डीएओ ने बतायी.