छापामारी अभियान में 31 गिरफ्तार

छापामारी अभियान में 31 गिरफ्तार अररिया. पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात वारंटियों, कांड के अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए सभी थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में कुल 31 को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटियों, कांड के अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:48 PM

छापामारी अभियान में 31 गिरफ्तार अररिया. पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात वारंटियों, कांड के अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए सभी थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में कुल 31 को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटियों, कांड के अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी अभियान में नगर थाना पुलिस ने तीन, बैरगाछी ओपी में दो, आरएस ओपी में एक, महलगांव में एक, जोगबनी एक, रानीगंज दो, भरगामा एक, फुलकाहा एक, एससी-एसटी थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार पलासी थाना पुलिस ने तीन, फारबिसगंज एक, सिमराहा में तीन, कुर्साकांटा में दो, बौंसी में दो, नरपतगंज में तीन, घुरना थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version