22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधा सूची में हेराफेरी कर नियोजन करने की अभ्यर्थियों ने की शिकायत

मेधा सूची में हेराफेरी कर नियोजन करने की अभ्यर्थियों ने की शिकायतपंचायत नियोजन इकाइयों की शिकायतों की है भरमारआवेदन रसीद रहने के बावजूद मेधा सूची में नहीं है नाम प्रतिनिधि, अररिया उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी पास अभ्यर्थियों की विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची में हेरा-फेरी कर मेधा सूची में कम अंक के अभ्यर्थियों का […]

मेधा सूची में हेराफेरी कर नियोजन करने की अभ्यर्थियों ने की शिकायतपंचायत नियोजन इकाइयों की शिकायतों की है भरमारआवेदन रसीद रहने के बावजूद मेधा सूची में नहीं है नाम प्रतिनिधि, अररिया उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी पास अभ्यर्थियों की विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची में हेरा-फेरी कर मेधा सूची में कम अंक के अभ्यर्थियों का नियोजन किये जाने की शिकायतों की भरमार है. प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा डीइओ तथा डीएम को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कर जांच की मांग कर रहे हैं. इस तरह की शिकायत अधिकांश पंचायत नियोजन इकाई की मिल रही है. रानीगंज प्रखंड के रजोखर निवासी शहजाद आलम, मो रिसालत हुसैन ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने उर्दू शिक्षक पद बेसिक ग्रेड के लिए वीरनगर पूर्व पंचायत, नरपतगंज के रेवाही, अररिया के बटुरबाड़ी, भरगामा के मानुल्लाह पट्टी, पैकटोला पंचायत में आवेदन किया था. आवेदन का प्राप्ति रसीद भी है परंतु उनका नाम मेधा सूची में सम्मिलित नहीं किया गया था, जबकि उनसे कम अंक वाले अभ्यर्थी का नाम मेधा सूची में दर्ज है तथा नियोजन पत्र भी निर्गत किया गया था. दोनों अभ्यर्थियों ने आवेदन में कहा है कि इस संबंध में शिक्षा विभाग को आवेदन देकर शिकायत भी की थी, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने डीएम से अपने स्तर से जांच कर नियोजन इकाई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है. कहते हैं डीइओ डीइओ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि नियोजन इकाई की शिकायत मिल रही है. नियोजन इकाई द्वारा जमा कराये गये औपबंधिक मेधा सूची की जांच करायी जायेगी. जांच में कम अंक वाले की नियुक्ति कर अधिक अंक वाले को अगर दर किनार किया गया है तो नियोजन इकाई के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उक्त नियुक्ति को रद्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें