बच्चों की क्षमता को बाहर निकालें शक्षिक : डा राजेंद्र

बच्चों की क्षमता को बाहर निकालें शिक्षक : डा राजेंद्र फोटो 17 केएसएन शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद, सावित्री देवी व अन्य.-बहादुरगंज व दिघलबैंक प्रखंड के कुल 122 शिक्षकों व 22 संकुल समन्वयक सम्मानित -बेहतर आइडिया देने वाले गुरूजी सम्मानितप्रतिनिधि, बहादुरगंजबच्चों में अपार ज्ञान भरा पड़ा है जिसे बाहर निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:48 PM

बच्चों की क्षमता को बाहर निकालें शिक्षक : डा राजेंद्र फोटो 17 केएसएन शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद, सावित्री देवी व अन्य.-बहादुरगंज व दिघलबैंक प्रखंड के कुल 122 शिक्षकों व 22 संकुल समन्वयक सम्मानित -बेहतर आइडिया देने वाले गुरूजी सम्मानितप्रतिनिधि, बहादुरगंजबच्चों में अपार ज्ञान भरा पड़ा है जिसे बाहर निकालने की जरूरत है. ये काम शिक्षकों को करना होगा. शिक्षक बच्चों की अंतर्निहित क्षमता की पहचान कर उसे बाहर निकालें. तभी शिक्षा की सार्थकता साबित होगी. उक्त बातें बहादुरगंज के बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद एवं दिघलबैंक बीइओ सावित्री देवी ने कही. वे शनिवार को बहादुरगंज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे. बीइओ सावित्री ने कहा कि बच्चों का मन मस्तिष्क एक कच्चे घड़े के सामान होता है जिसे शिक्षक कुशल कुम्हार की भांति मनचाहा आकार प्रदान कर सकते हैं. सावित्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहन देनेे की दिशा में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत आइडिया को धरातल पर उतारने की जरूरत है. बीइओ ने कहा कि चयनित शिक्षकों को बच्चों के मनोनुकूल वर्ग कक्ष को सरस बनाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बारीकियों से अवगत कराया.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहन के साथ-साथ क्षमता परियोजना व स्टार एजुकेशन की संयुक्त पहल पर शनिवार को स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां बहादुरगंज व दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र से संबंधित कुल 122 शिक्षकों व 22 संकुल समन्वयकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौसला आफजाई की गयी. इससे पहले सम्मान समारोह में शामिल शिक्षक कर्मियों को मिशन गुणवत्ता हेतु माइक्रो इनोवेशन प्रदान किया गया. संबंधित बच्चों के समग्र विकास के मुद्दे पर शिक्षकों की तरफ से प्रस्तुत आइडिया के आधार पर योग्य प्रतिभागी शिक्षकों का चयन किया गया. मौके पर कार्यक्रम के ठोस संचालन की दिशा में क्षमता परियोजना के मुख्य सहायक प्रबंधक अबोध कुमार, बीपीओ गणेश कुमार, राज किशोर, ओम प्रकाश, भावना कुमारी, चार्ली कोठारी सहित दिघलबैंक तालगाछ सीआरसी समन्वयक जफर माहिर आलम, प्रखंड समन्वयक खालिद अनवर, विभूति भूषण दास, तेज नारायण सिंह, तसब्बर आलम आदि ने सराहनीय योगदान दिये.

Next Article

Exit mobile version