गलत वद्यिुत बिल आने से उपभोक्ता परेशान
गलत विद्युत बिल आने से उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि, कोचाधामनमुफ्त बिजली कनेक्शन लगाये जाने के बाद जहां बीपीएल अंत्योदय धारी उपभोक्ता राहत महसूस कर रहा है. लेकिन अनाप-शनाप बिजली बिल आने से गरीब उपभोक्ता परेशान हैं. गरगांव पंचायत अंतर्गत ईदगाह टोला मोहरा निवासी विद्युत उपभोक्ता नजमोद्दीन पिता स्व खुरशेद बताते हैं कि मुझे अंत्योदय के आधार […]
गलत विद्युत बिल आने से उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि, कोचाधामनमुफ्त बिजली कनेक्शन लगाये जाने के बाद जहां बीपीएल अंत्योदय धारी उपभोक्ता राहत महसूस कर रहा है. लेकिन अनाप-शनाप बिजली बिल आने से गरीब उपभोक्ता परेशान हैं. गरगांव पंचायत अंतर्गत ईदगाह टोला मोहरा निवासी विद्युत उपभोक्ता नजमोद्दीन पिता स्व खुरशेद बताते हैं कि मुझे अंत्योदय के आधार पर बिजली कनेक्शन दिया गया था. छह माह बिजली जलाने के बाद ट्रांसफारमर चोरी हो गयी. ग्रामीणों ने एक वर्ष बाद ट्रांसफारमर लगाया. इतने दिन बंद रहने के बावजूद अचानक लगभग पांच हजार रुपये का बिजली बिल आ गया. ट्रांसफारमर जलने के बाद का भी बिल विपत्र भेज दिया गया. कार्यालयों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका हूं लेकिन बिल सुधार नहीं हो सका.क्या कहते हैं विद्युत सहायक अभियंता विद्युत अभियंता प्रेमराज ने बताया कि बिल विपत्र सुधार कार्य सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर किया जा रहा है.