सिलिंडर फटने से पिकअप चालक की मौत

सिलिंडर फटने से पिकअप चालक की मौत फोटो:6- मृतक मुशफिक प्रतिनिधि, अररियारविवार को शहर के कोकड़वा बस्ती के समीप पिकअप वाहन पर लोड ऑक्सीजन सिलिंडर फट जाने से घायल चालक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. मृतक चालक 35 वर्षीय मुशफिक रेजा पिता मास्टर मो सब्बीर बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बेलवा सुर्यापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

सिलिंडर फटने से पिकअप चालक की मौत फोटो:6- मृतक मुशफिक प्रतिनिधि, अररियारविवार को शहर के कोकड़वा बस्ती के समीप पिकअप वाहन पर लोड ऑक्सीजन सिलिंडर फट जाने से घायल चालक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. मृतक चालक 35 वर्षीय मुशफिक रेजा पिता मास्टर मो सब्बीर बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बेलवा सुर्यापुर वार्ड संख्या 15 का निवासी था. जानकारी के अनुसार चालक पिकअप वाहन से सिलीगुड़ी से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर अररिया आ रहा था. उसे अपनी गाड़ी को ककोड़वा में खाली करना था. इसी क्रम में पिकअप को बैक करने के दौरान पिकअप दीवार से टकरी गयी. दीवार से टकराने के कारण एक सिलेंडर का वल्व टूट गया और पिकअप का चदरा तोड़ते हुए चालक की पीठ में जा घुसा. गंभीर से रूप से घायल मुशफिक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अपने घर लेते चले गये. आग लगने से महिला झुलसी फोटो:7- अस्पताल में इलाज रत महिला अररिया. जोगबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगाछी टोला में ढिबरी से बिस्तर में आग लग जाने के कारण एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से झुलसी महिला मानसर देवी पति सौदागर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में वह सोयी हुई थी. इसी दौरान ढिबरी गिर गया, जिससे बिछावन में आग लग गयी. आग लगने के दौरान इसकी चपेट में मानसर देवी आ कर झुलस गयी.आग की भभक देख उनके परिजन जगे. हल्ला करने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया. झुलसी हुई महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Next Article

Exit mobile version