पोलियोकर्मी व ग्रामीणों के बीच विवाद

पोलियोकर्मी व ग्रामीणों के बीच विवाद मौके पर पहुंच कर उप समाहर्ता ने मामले को कराया शांत प्रतिनिधि, ठाकुरगंजटीकाकरण के दौरान बच्चे के बीमार होने तथा इसके बाद ग्रामीणों एवं टीका कर्मियों के बीच हुए विवाद का निपटारा उप समाहर्ता रामाशंकर ने रविवार को किया. छैतल के फलवासा गांव में हुए इस घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

पोलियोकर्मी व ग्रामीणों के बीच विवाद मौके पर पहुंच कर उप समाहर्ता ने मामले को कराया शांत प्रतिनिधि, ठाकुरगंजटीकाकरण के दौरान बच्चे के बीमार होने तथा इसके बाद ग्रामीणों एवं टीका कर्मियों के बीच हुए विवाद का निपटारा उप समाहर्ता रामाशंकर ने रविवार को किया. छैतल के फलवासा गांव में हुए इस घटना के बाद हुए केस के कारण इस इलाके में टीकाकरण की प्रगति काफी कम थी. रविवार को टीकाकरण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर के पास गुहार लगाने पहुंचे ग्रामीण श्याम लाल राम ने टीका कर्मियों पर झूठे केस करने का आरोप लगाया. बताते चलें कि सितंबर माह के दौरान टीका के बाद बच्चे को लगी सूई से श्याम लाल राम के पोती को घाव हो गयी तथा ठाकुरगंज में इलाज न होने पर इस्लामपुर जाकर उसने अपनी पोती को बचाया. इस घटना के बाद वह टीकाकरण का विरोध करने लगा तथा 21 दितंबर को उस पर टीकाकरण के लिए घर पहुंचने पर मारपीट का मामला आंगनबाड़ी सेविका मंसुरा खातून ने दर्ज करवायी. दूसरी तरफ से भी आंगनबाड़ी सेविका पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. रविवार को वरीय उपसमाहर्ता ने मामले का निपटारा करते हुए सभी ग्रामीणों से नियमित रूप से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की तथा दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया. इस दौरान बीडीओ गनौर पासवान एवं सीडीपीओ शशि कला सिंह भी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version