नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित
नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित किशनगंज. रूईधासा स्थित चाहत कोचिंग सेंटर के सौजन्य से रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में शतरंज संघ द्वारा 10वीं ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन उक्त संस्था के निदेशक मो हासीम अंसारी ने किया एवं कहा कि शतरंज खेलना पढ़ाई करने का ही एक रूप है. क्योंकि […]
नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित किशनगंज. रूईधासा स्थित चाहत कोचिंग सेंटर के सौजन्य से रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में शतरंज संघ द्वारा 10वीं ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन उक्त संस्था के निदेशक मो हासीम अंसारी ने किया एवं कहा कि शतरंज खेलना पढ़ाई करने का ही एक रूप है. क्योंकि इसके माध्यम से विद्यार्थियों को बहुत कुछ स्मरण रख कर अपने खेल को संवारना एवं निखारना पड़ता है एवं उनकी इच्छा है कि अपने जिले का हर खिलाड़ी इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे. संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि इस खुली प्रतियोगिता में अपनी क्षमता सिद्ध करने हेतु कुल 62 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनके बीच पांच पांच मिनट के 7 चक्रों की प्रतियोगिता करवायी गयी. आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने प्राप्तांत के आधार पर इसके शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी. इसमें मुकेश कुमार, कमल कर्मकार, शंकर नारायण दत्ता, प्रियांशु रंजन, महादेव भारद्वाज, प्रशांत भारद्वाज, अनंत मित्तल, शुभम कुमार सिंह, नमन छोरिया, प्रदीप कुमार दत्ता शामिल है. इन सभी विजेता खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया.