इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले से 9634 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल : डीईओ

इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले से 9634 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल : डीईओ प्रतिनिधि, किशनगंजइंटर मीडिएट परीक्षा वर्ष 2016 में कला विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकाय में जिले के कुल 9634 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने बताया कि इंटर मीडिएट परीक्षा 2016 में कला संकाय में सबसे अधिक 7290 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:53 PM

इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले से 9634 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल : डीईओ प्रतिनिधि, किशनगंजइंटर मीडिएट परीक्षा वर्ष 2016 में कला विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकाय में जिले के कुल 9634 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने बताया कि इंटर मीडिएट परीक्षा 2016 में कला संकाय में सबसे अधिक 7290 परीक्षार्थी है और सबसे कम वाणिज्य संकाय में 741 परीक्षार्थी है. जबकि विज्ञान संकाय में 1603 परीक्षार्थी है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला मुख्यालय में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमें मारवाड़ी कॉलेज में 1245, रतन काली साह महिला कॉलेज में 2007, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में 760, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में 1502, बालिका उच्च विद्यालय में 855, नेशनल हाई स्कूल में 485, इंसान स्कूल में 1027, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में 999 एवं प्रताप मध्य विद्यालय में 744 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. डीइओ ने कहा कि परीक्षा में कदाचार बर्दाश्त नहीं की जायेगी. राज्यादेश के आलोक में जिस केंद्र पर कदाचार के मामले सामने आयेंगे उस केंद्रों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version