छात्र जदयू समागम के नगर अध्यक्ष बने प्रदीप

छात्र जदयू समागम के नगर अध्यक्ष बने प्रदीप किशनगंज. स्थानीय सुभाषपल्ली स्थित जिला जदयू कार्यालय में रविवार को जिला छात्र समागम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अरविंद मेहता का सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया. बैठक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:09 PM

छात्र जदयू समागम के नगर अध्यक्ष बने प्रदीप किशनगंज. स्थानीय सुभाषपल्ली स्थित जिला जदयू कार्यालय में रविवार को जिला छात्र समागम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अरविंद मेहता का सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया. बैठक के दौरान छात्र समागम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया तथा सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार सिंह का चयन किया गया, जबकि बहादुरगंज छात्र प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मो रिजवान आलम तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मो मिस्टर आलम का चयन किया गया. जबकि किशनगंज छात्र प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मो साकिर आलम व हरेंद्र कुमार को नगर महासचिव पद के लिए चयन किया गया. इस मौके पर जिला छात्र अध्यक्ष बबलू कुमार, जिला महासचिव मनोज मिश्रा आदि के साथ साथ बुलंद अख्तर हाशमी, रियाज अहमद, नूर मोहम्मद, टिंकु चौधरी, असलम अंसारी, संजय मोदी, तनवीर अली के साथ कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version