नि:शुल्क एक्स-रे सेवा बंद रहने से रोगी परेशान

नि:शुल्क एक्स-रे सेवा बंद रहने से रोगी परेशान फोटो:16-बंद एक्स रे कक्ष.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में विगत डेढ़ वर्षों से नि:शुल्क एक्सरे सेवा बंद रहने के कारण अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि एक्स-रे के लिए दर-दर भटकना भी पड़ता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:25 PM

नि:शुल्क एक्स-रे सेवा बंद रहने से रोगी परेशान फोटो:16-बंद एक्स रे कक्ष.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में विगत डेढ़ वर्षों से नि:शुल्क एक्सरे सेवा बंद रहने के कारण अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि एक्स-रे के लिए दर-दर भटकना भी पड़ता है. यही नहीं अस्पताल के बाहर एक्स-रे कराने में रोगियों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का भी शिकार होना पड़ता है. कभी-कभी इमरजेंसी सेवा के लिए आये रोगियों को एक्स-रे सेवा बाहर भी नहीं मिलने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को भी रोगियों के साथ आये लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है. बताया जाता है कि अस्पताल में आइजीइएमएस पटना के द्वारा नि:शुल्क एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराया गया था. यहां संवेदक प्रताप नारायण मंडल के द्वारा रोगियों को नि:शुल्क एक्स-रे सेवा उपलब्ध कराया जाता था. मगर संवेदक का लगभग सात लाख रुपये बकाया राशि का न तो भुगतान किया गया उलटे लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ही एक्स-रे सेवा को बंद करा दिया गया, जिसका नुकसान रोगियों को सहना पड़ रहा है. संवेदक प्रताप नारायण मंडल ने बताया कि विभाग के स्थानीय से लेकर वरीय अधिकारियों को इस संदर्भ में कई बार लिखित शिकायत किया गया मगर न तो राशि का भुगतान किया गया न सेवा चालू करने का अनुमति दिया गया. कहते हैं अस्पताल प्रभारी अस्पताल प्रभारी डॉ विजय कुमार ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि एक्स-रे सेवा चालू करने तथा बकाया राशि का भुगतान करने के लिए उनके द्वारा सिविल सर्जन सहित वरीय अधिकारियों को लिखा गया. मगर अब तक चालू नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version