मंदिर नर्मिाण कार्य पूरा करने का सभी लिया संकल्प
मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने का सभी लिया संकल्प फोटो 17 केएएन 6बैठक में शामिल मंदिर कमेटी के सदस्य.प्रतिनिधि किशनगंजस्थानीय रौलबाग स्थित काली मंदिर निर्माण को ले रविवार को चित्रगुप्त मंदिर में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपेंन्द्र साह ने की. बैठक में सभी ने एक स्वर से अधूरे काली मंदिर को […]
मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने का सभी लिया संकल्प फोटो 17 केएएन 6बैठक में शामिल मंदिर कमेटी के सदस्य.प्रतिनिधि किशनगंजस्थानीय रौलबाग स्थित काली मंदिर निर्माण को ले रविवार को चित्रगुप्त मंदिर में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपेंन्द्र साह ने की. बैठक में सभी ने एक स्वर से अधूरे काली मंदिर को पूर्ण करने का संकल्प लिया. बैठक को संबोधित करते हुए अजीत कुमार दास ने कहा कि वर्षों से एक मंदिर निर्माण का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका जो खेद का विषय है. मंदिर निर्माण कराना हम सबों की जिम्मेवारी है. बैठक में जीबीएम के निदेशक अनिल सिंह, हरेंद्र सिंह, मनोज रजक, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे.