मेधा सूची में हेराफेरी करने की अभ्यर्थियों ने की शिकायत
पंचायत नियोजन इकाइयों की शिकायतों की है भरमार आवेदन रसीद रहने के बावजूद मेधा सूची में नहीं है नाम अररिया : उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी पास अभ्यर्थियों की विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची में हेरा-फेरी कर मेधा सूची में कम अंक के अभ्यर्थियों का नियोजन किये जाने की शिकायतों की भरमार है. प्रतिदिन दर्जनों […]
पंचायत नियोजन इकाइयों की शिकायतों की है भरमार
आवेदन रसीद रहने के बावजूद मेधा सूची में नहीं है नाम
अररिया : उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी पास अभ्यर्थियों की विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची में हेरा-फेरी कर मेधा सूची में कम अंक के अभ्यर्थियों का नियोजन किये जाने की शिकायतों की भरमार है. प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा डीइओ तथा डीएम को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कर जांच की मांग कर रहे हैं.
इस तरह की शिकायत अधिकांश पंचायत नियोजन इकाई की मिल रही है. रानीगंज प्रखंड के रजोखर निवासी शहजाद आलम, मो रिसालत हुसैन ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने उर्दू शिक्षक पद बेसिक ग्रेड के लिए वीरनगर पूर्व पंचायत, नरपतगंज के रेवाही, अररिया के बटुरबाड़ी, भरगामा के मानुल्लाह पट्टी, पैकटोला पंचायत में आवेदन किया था. आवेदन का प्राप्ति रसीद भी है परंतु उनका नाम मेधा सूची में सम्मिलित नहीं किया गया था, जबकि उनसे कम अंक वाले अभ्यर्थी का नाम मेधा सूची में दर्ज है तथा नियोजन पत्र भी निर्गत कियागया था.
दोनों अभ्यर्थियों ने आवेदन में कहा है कि इस संबंध में शिक्षा विभाग को आवेदन देकर शिकायत भी की थी, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने डीएम से अपने स्तर से जांच कर नियोजन इकाई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है.