profilePicture

सांसद ने किया मधेशी आंदोलन का समर्थन

जाप के युवा जिला अध्यक्ष की मां के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे थे लक्ष्मीनिया सासंद पप्पू यादवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीAAP: आप सरकार के दौरान दिल्ली परिवहन निगम को हुआ बड़ा घाटाElection Commission: शिकायतों के निवारण के लिए चुनाव आयोग जमीनी स्तर पर दलों के साथ कर रहा है बैठकAAP: महिला समृद्धि योजना लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:51 AM

जाप के युवा जिला अध्यक्ष की मां के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे थे लक्ष्मीनिया सासंद पप्पू यादव

भरगामा : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को युवा जिला अध्यक्ष की मां के निधन पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लक्ष्मीनिया गांव पहुंचे. शोकाकुल युवा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राही को वे उनके परिजनों से मुलाकात कर श्री यादव ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की.
उन्होंने दिवंगत राजमणी देवी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार के शराब नीति से लेकर मधेशी आंदोलन पर भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी. सांसद श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार अपने पूर्ण शराब बंदी के वायदे से मुकर रही है. पूर्ण शराब बंदी को लेकर उनकी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी,
जो कि क्षेत्रीय स्तर से उठ कर राज्य स्तर तक जायेगी. श्री यादव ने नेपाल में चार माह ये चल रहे मधेशी आंदोलन पर भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार को मधेशी आंदोलन पर पहल करना चाहिए. आखिर किस आधार पर राज्य सरकार व केंद्र की सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि नेपाल से न केवल भारत का बेटी-रोटी का संबंध है बल्कि नेपाल से भारत की मित्रता सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है.
लेकिन मेधेशी की स्वतंत्रता का दमन हो रहा है और केंद्र व राज्य की सरकार इस ज्वलनशील मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों को बोलबाला फिर से शुरू हो गया है. मौके पर प्रिंस विक्टर, महानंद यादव आदि जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे जबकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष किंग कुंदन के अलावा सशस्त्र जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version