जुआ खेलते आठ धराये

एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई कुर्साकांटा: अररिया एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कुआड़ी ओपी अध्यक्ष सुनील सिंह ने बुधवार की देर रात ओपी क्षेत्र के गरैया गांव में आठ लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया़ ओपी अध्यक्ष ने इस दौरान जुआरियों के पास से लगभग बीस हजार रुपये भी बरामद किये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 6:25 AM

एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कुर्साकांटा: अररिया एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कुआड़ी ओपी अध्यक्ष सुनील सिंह ने बुधवार की देर रात ओपी क्षेत्र के गरैया गांव में आठ लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया़ ओपी अध्यक्ष ने इस दौरान जुआरियों के पास से लगभग बीस हजार रुपये भी बरामद किये हैं. सुनील सिंह ने बताया कि बुधवार की संध्या सूचना मिली कि कुछ दिनों से गरैया गांव में चोरी छिपे जुआ खेलवाया जा रहा है़

सूचना के अनुसार सदल-बल गरैया निवासी मो सौफी के घर पर पहुंचा, तो वहां जुआ खेला जा रहा था़ पुलिस को देख जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन ओपी अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए वहां मौजूद सभी जुआरियों को दबोच लिया. पकड़े गये गरैया निवासी मो अनवर, मो हेफाज, मो शौकत, मो शहनवाज, मो ताजीद, मो शाकिर, मो सौफी व मो अनवारूल हक के विरुद्ध कांड संख्या 142/13 दर्ज करते हुए सबों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. देर रात गरैया गांव में हुई इस छापेमारी में ओपी अध्यक्ष के अलावा सअनि मोतीलाल यादव, सअनि डीएन हेम्ब्रम, जवान मयानंद मिश्र, परमानंद यादव, किशनलाल साह, सरयुग सिंह व दफादार अबू सुफियान शामिल थ़े पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अन्य जुआरियों के बीच दहशत का माहौल है. कुआड़ी ओपी पुलिस की इस कार्रवाई की बुद्धिजीवियों ने प्रशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version