मोटरयान निरीक्षण दल से भयभीत हैं ट्रक चालक
मोटरयान निरीक्षण दल से भयभीत हैं ट्रक चालक प्रतिनिधि, किशनगंजशहर के बीचोबीच होकर गुजरने वाली एनएच 31 का छह किमी का इलाका ट्रक चालकों के लिए किसी चंबल घाटी से कम तर नहीं है. परिवहन विभाग के कर्मियों व मोटर यान निरीक्षण दल के कर्मियों का खौफ इन 6 किमी के दायरे को पार करने […]
मोटरयान निरीक्षण दल से भयभीत हैं ट्रक चालक प्रतिनिधि, किशनगंजशहर के बीचोबीच होकर गुजरने वाली एनएच 31 का छह किमी का इलाका ट्रक चालकों के लिए किसी चंबल घाटी से कम तर नहीं है. परिवहन विभाग के कर्मियों व मोटर यान निरीक्षण दल के कर्मियों का खौफ इन 6 किमी के दायरे को पार करने के क्रम में उन्हें सताते रहता है. पश्चिम बंगाल की सीमा के निकट घात लगाये बैठे कर्मियों द्वारा अवैध वसूली करना और आनाकानी के क्रम में जम कर पिटाई करने के कई किस्से उन्हें भयाक्रांत कर देते हैं. परंतु कई नये ट्रक चालक जिन्हें कर्मियों के करतूत की जानकारी नहीं होती है अक्सर इनका शिकार भी बन जाते हैं. शनिवार देर संध्या पंजाब प्रांत के फिरोजपुर जिले के जीरा निवासी ट्रक चालक सह वाहन स्वामी बोहर सिंह पिता जंगा सिंह के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई थी. दूसरी ओर स्थानीय ट्रैक्टर व ऑटो चालक ने बताया कि ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से आता-जाता है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. एनएच 31 और एनएच 327 ई पर सैकड़ों ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से होता है. लेकिन एमवीआई उसे न पकड़ ट्रैक्टर व ऑटो पकड़ने में लग जाते हैं. ऐसे में ट्रैक्टर चालक और ऑटो संघ जिला पदाधिकारी से मिल इसकी शिकायत करने की बात कही.