जननायक को मिले भारत रत्न

जननायक को मिले भारत रत्नजदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने की कर्पूरी जयंती की तैयारियों की समीक्षा केंद्रीय सेवाओं में भी मिले अति पिछड़ों को आरक्षणफोटो-5- बैठक में उपस्थित अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ®प्रतिनिधि, अररियापटना में 24 फरवरी को आयोजित होने वाले जन नायक कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर सोमवार को जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

जननायक को मिले भारत रत्नजदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने की कर्पूरी जयंती की तैयारियों की समीक्षा केंद्रीय सेवाओं में भी मिले अति पिछड़ों को आरक्षणफोटो-5- बैठक में उपस्थित अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ®प्रतिनिधि, अररियापटना में 24 फरवरी को आयोजित होने वाले जन नायक कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर सोमवार को जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिला इकाई की बैठक में शामिल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने चल रही तैयारियों की समीक्षा की. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पटना में होने वाले समारोह में जन नायक को भारत रत्न देने की मांग एक बार फिर पूरजोर ढंग से उठायी जायेगी. साथ ही कर्पूरी फारमूला के तहत केंद्रीय सेवाओं में भी अति पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग केंद्र सरकार से की जायेगी.प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बादल ने कहा कि समारोह जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बैनर तले होगा. उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे, जबकि अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव करेंगे. स्थानीय डाक बंगला में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश चंद्र राय ने की. प्रदेश स्तरीय अन्य नेताओं में विधान पार्षद रूदल राय व अति पिछड़ा आयोग के सदस्य सरफराज राइन भी मौजूद थे. जबकि जिला स्तरीय नेताओं में जदयू के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व अध्यक्ष अनंत कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार राण के अलावा सीता राम मंडल, सुनील चंद्र वंशी, उमेश कामत, सविता सिंह, सीमा सिन्हा, किशोर राय, इमतियाज आलम, जियाउल्लाह, कंचन ठाकुर, भरत ऋषिदेव, प्रदीप साह, नंद कुमार राय, अनिल मंडल व जदयू के अन्य नेता भी बैठक में शरीक हुए.

Next Article

Exit mobile version