राजद कार्यकर्ताओं ने दी लालू प्रसाद को बधाई

राजद कार्यकर्ताओं ने दी लालू प्रसाद को बधाई जोगबनी. राजद नगर इकाई की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. राजद नगर अध्यक्ष दिनेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लगातार नौंवी बार लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुने जाने कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. मौके पर मौजूद राजद के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

राजद कार्यकर्ताओं ने दी लालू प्रसाद को बधाई जोगबनी. राजद नगर इकाई की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. राजद नगर अध्यक्ष दिनेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लगातार नौंवी बार लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुने जाने कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. मौके पर मौजूद राजद के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह ने कहा कि लालू यादव के नेतृत्व में हाल के विधानसभा चुनाव में अपार सफलता हासिल हुई है. उन्होंने आगामी बंगाल व यूपी में होने वाले चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी. बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद, जिला महासचिव अनिल यादव, विपिन सिंह, राम प्रकाश साह, निमाय भौमिक, मो अनवार, मो सद्दाम, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version