मुख्य समारोह के बाद ही सरकारी कार्यालयों में होगा ध्वजारोहण
धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा होगा फैंसी वॉलीबॉल व क्रिकेट मैच भी महादलित टोलों में भी पहुंचेंगे अधिकारी अररिया : जिले में गणतंत्र दिवस को धूम धाम से मनाने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. डीएम सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी […]
धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा
होगा फैंसी वॉलीबॉल व क्रिकेट मैच भी
महादलित टोलों में भी पहुंचेंगे अधिकारी
अररिया : जिले में गणतंत्र दिवस को धूम धाम से मनाने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. डीएम सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की लगाता समीक्षा कर रहे हैं. हालांकि मुख्य समारोह हमेशा की तरह नेता जी सुभाष स्टेडियम में ही होगा. पर एक बदलाव ये हुआ है कि इस बार मुख्य समारोह के बाद ही समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन होगा. जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह नौ बजे होगा. इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे.
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद समाहरणालय में 10 बजे झंडोत्तोलन होगा. उसके बाद थोड़े- थोड़े अंतराल पर डीआरडीए एसडीपीओ कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, नगर परिषद, जिला परिषद व सदर थाना में तिरंगा फहराया जायेगा. जबकि पुलिस केंद्र में 11 बजे झंडोत्तोलन होगा.मुख्य समारोह से पहले सुबह छह बज कर 45 मिनट पर उच्च विद्यालय से स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकलेगी. जबकि मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा झांकियों का प्रदर्शन होगा.
जबकि एसएसबी, जिला पुलिस बल, बीएमपी, होमगार्ड व स्काउट व गाइड परेड में भाग लेंगे. समारोह स्थल पर ही स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जायेगा. साथ ही प्रभात फेरी, झांकी व परेड के लिए पुरस्कार वितरण होगा. दी गयी जानकारी के मुताबिक जहां झांकियों के व्यवस्थित प्रस्तुतिकरण के लिए समिति बनायी गयी है. झांकी,
परेड व प्रभातफेरी के लिए भी निर्णायक मंडल का गठन प्रशासन ने किया है. नेता जी सुभाष स्टेडियम में विधि व्यवस्था का प्रभार अररिया के डीसीएलआर कलीमुद्दीन अहमद को दिया गया है. सहयोगी के रूप में वरीय उप समाहर्ता शशि शंकर को प्रतिनियुक्त किया गया है. गणतंत्र दिवस के दिन शराब की दुकानें व बूचड़ खाने बंद रहेंगे.